DC to KKR, 3 Teams that might sign Aaron Finch in IPL 2021| वनइंडिया हिंदी

2021-01-25 54

The IPL 2021 Auction is nearing, and Australian white-ball skipper Aaron Finch is set to be up for grabs. The destructive opener is currently ranked number 4 in the ICC T20I rankings for batsmen and will provide any team with a stable and enterprising option at the top.

इस सीजन नीलामी से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने अपनी टीम से ऑस्ट्रेलियाई विष्फोटक बल्लेबाज़ आरोन फिंच को रिलीज़ कर दिया है। फिंच जैसे धाकड़ बल्लेबाज से आरसीबी को काफी उम्मीदें थी लेकिन यह बल्लेबाज अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया। पिछले सीजन खेले 12 मैचों में इनके बल्ले से 268 रन ही निकले और इस दौरान फिंच एक ही अर्धशतक बना पाए। बहरहाल रिलीज़ किये जाने के बाद अब एक बार फिर फिंच ऑक्शन में शामिल होंगे। आरोन फिंच जैसे धाकड़ बल्लेबाज़ को अपनी टीम में शामिल करने के लिए कुछ टीमें जरूर उनपर दांव लगाना चाहेगी। इस वीडियो में हम आपको ऐसी तीन टीमों के बारे में बताने जा रहे है जो आईपीएल 14 के लिए नीलामी में फिंच पर बड़ा दांव लगा सकती है।

#IPL2021 #AaronFinch #IPLAuction